अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक, एम्स ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन

By Nikhil Aug 15, 2018

नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) | एम्स ने बुधवार देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी यहां पिछले 9 हफ्तों से भर्ती हैं. उनकी हालत 24 घंटों से बेहद नाजुक बनी हुई है. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.
बुधवार सुबह से ही अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत नाजुक बताई जा रही है. एम्स के अनुभवी डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है. एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे और उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के सेहत से जुड़ी जानकारी उन्हें दी जिसके बाद पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे. वाजपेयी को वेंटिलेटर में रखा गया है. पीएम मोदी करीब 45 मिनट से ज्यादा समय तक एम्स में रहे.
पिछले एक महीने से देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी यूटीआई इंफेक्शन, लोवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी बीमारियों के कारण दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया (मनोभ्रांस) से भी पीड़ित हैं. इस कारण वे अपना दैनिक कार्य ठीक से नहीं कर पा रहे थे तथा याददाश्त कमजोर हो गई थी. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने दिल्ली के एम्स कई दिग्गज नेता पहुंचे.

 




By Nikhil

Related Post