कुसुमराज मनीअम पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव का रंगारंग आगाज




शतरंज, क्रिकेट समेत कई खेलों का हुआ आयोजन

क्रिकेट मैच में शिवाजी हाउस ने अशोका हाउस को पराजित किया

डॉ राजदेव शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट अन्तर्गत संचालित कुसुमराज मनीअम पब्लिक स्कूल, मोरियावां, विक्रम के प्रांगण में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का शानदार आगाज हुआ. जिसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, स्लो साइक्लिंग, लांग जंप आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संस्थान के चेयरमैन डॉ अमरेन्द्र कुमार, निदेशक दयानंद शर्मा, प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा तथा सभी शिक्षकगण की उपस्थिति में खेल का शुभारंभ किया गया.इस वार्षिकोत्सव में विद्यालय के चार हाउस (शिवाजी हाउस, अशोका हाउस, सी० वी० रमन हाऊस एवं टैगोर हाउस) ने भाग लिया. क्रिकेट मैच में शिवाजी हाउस ने अशोका हाउस को पराजित किया. अशोका हाउस के अमृत कुमार (30 रन) मैन ऑफ द मैच रहे. 

शतरंज प्रतियोगिता में टैगोर हाउस के रौनक कुमार ने शिवाजी हाउस की तनवी कुमारी को हरा विजेता बनी. वहीं दूसरी ओर अशोका हाउस की शिवानी कुमारी ने सीवी रमण हाउस के गौतम गांधी को हरा खिताब जीता. बैडमिंटन प्रतियोगिता में सी० बी० रमन हाउस ने टैगोर हाउस को हराया. अशोका हाउस ने शिवाजी हाउस को पराजित किया. स्लो साइक्लिंग और लांग जंप स्पर्धा में करण कुमार (वर्ग सात) विजेता रहे. आज की प्रतियोगिता में विजयी होने वाले प्रतियोगियों को चेयरमैन डॉ अमरेंद्र कुमार ने मेडल देकर सम्मानित किया गया एवं छात्र व छात्राओं का हौसला बढ़ाया एवं खेल के महत्व को बताया.

PNCDESK

By pnc

Related Post