पटना । कॉलेज अॉफ कॉमर्स आर्ट्स एण्ड साइंस, पटना में तीन दिवसीय जन विस्तार सेवा स्ट्राइड- 2017 शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. जैनेंद्र कुमार ने की। इस अवसर पर निर्णायक मंडल के सदस्य प्रो. ए. के. झा, डॉ. इंदिरा सिंहा, डॉ. मोनव्वर फजल, प्रो. राजीव रंजन और प्रो. बी. सी. राय मौजूद थे। तीन दिनों तक चले स्ट्राइड कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वनस्पति विज्ञान को प्रथम, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग को द्वितीय, बीएससी आईटी को तृतीय तथा अर्थशास्त्र और एमएससी बायोटेक्नोलॉजी विभाग को संयुक्त रूप से चौथा पुरस्कार प्रदान किया गया। समापन समारोह के अवसर पर कब्बडी और सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। कबड्डी के पुरुष वर्ग में सीओसी कब्बडी स्टार और महिला वर्ग में बलूमिंग स्टार को चैंपियन ट्राफी दी गई। जबकि नाल वादन में अभिषेक कुमार, एकल नृत्य में सुरुचि चंद्रा, सेमि क्लासिकल नृत्य में सोनांजली , समूह नृत्य में सुरुचि चंद्रा, युगल नृत्य में सुरुचि चंद्रा और सुमित कुमार, एकल गायन में सोनांजली , उप शास्त्रीय नृत्य में सुरुचि चंद्रा और समूह नृत्य में जूली, नितिन, नीरज तथा सुमित को प्रथम पुरस्कार मिला। समारोह में स्पोर्ट्स परिषद् के अध्यक्ष प्रो. कौशलेंद्र कुमार सिंह, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी कुमारी, प्रो. कृति, प्रोक्टर डॉ. मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्र – छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. बीतिका दास सरकार ने किया।
(ब्यूरो रिपोर्ट)