48 घंटे में चार डिग्री गिरेगा पटना का पारा शीतलहर की आशंका
पटना, अजीत।। राज्य में 12 से 15 जनवरी के बीच कड़ाके की ठंड के आसार हैं. इस दौरान राज्य में एक-दो जगहों पर शीत दिवस या शीतलहर की स्थिति बन सकती है. आइएमडी पटना ने जारी पूर्वानुमान में ठंड से बचने के लिए अलर्ट जारी करते हुए सलाह जारी की है. पटना व आसपास के क्षेत्रों में अगले 48 घंटे में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है.
गुरुवार को मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में पछुआ व उत्तर पछुआ हवा का प्रभाव है. हवा सतह से 5.8 किमी ऊपर तक चल रही है. अगले 48 घंटे में तापमान परिवर्तन के बाद अगले तीन दिनों तक मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. वहीं गुरुवार को भी सर्द हवाओं का प्रकोप रहा. राजधानी पटना के अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की कमी आयी और 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर, आइएमडी ने राज्य के लोगों को सलाह दी है कि वह ठंड से बचाव के उपाय करें.
बिहार में शीतलहर कोहरे के चलते पछुआ हवा के चलते ठंड का प्रकोप बना रहेगा
राजधानी पटना समेत बिहार के अधिकांश जिलों में चल रहे लगातार पछुआ हवा कोहरा और भीषण शीतलहरी के चलते ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विभाग का मानना है कि अगले 3 से 4 दिन में कोई मौसम में परिवर्तन नहीं होने वाला है.बहरहाल ठंड का प्रकोप से अभी लोगों को निजात नहीं मिलने वाला है.ठंड की वजह से कई शहर में दिन का पारा गिरा है जिसमें दरभंगा में 1.4 डिग्री, मोतिहारी में 3.4 डिग्री, गोपालगंज में 2 डिग्री, वाल्मीकिनगर में 2.2 डिग्री, सुपौल में 3.7 डिग्री, फारबिसगंज में 4.6 डिग्री और अररिया में 3.7 डिग्री का बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश में पछुआ और उत्तर पछुआ का असर आने वाले समय में और बढ़ेगा. जिसकी वजह से पारा चार डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है. कई जिलों में शीतलहर और कोल्ड डे को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों का समय भी बदल दिया है.
तापमान में गिरवाट की वजह से उत्तर बिहार के कई जिलों में घना कोहरा छाया है. वहीं दक्षिण बिहार में पछुआ हवा की वजह से कोहरे में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में बांका में सबसे अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री रहा, वहीं सबौर में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया है. पटना में अगले दो तीन दिनों में तापमान में कमी आने से ठंड बढ़ेगी.
विगत 24 घंटे के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहा. राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस बांका में तथा सबसे कम न्यूनतम 8.0 डिग्री सेल्सियस सबौर में दर्ज किया गया. बिहार राज्य का औसत अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस और औसत न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा. बहुत घना कोहरा पूर्णिया में तथा घना कुहासा पटना और भागलपुर में छाया रहा. गुरूवार के मौसम विशेषण के अनुसार पछुआ तथा उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक जारी है. अगले 24 घंटे के दौरान राज्य का मौसम शुष्क बने रहने का तथा घना कोहरा उत्तर बिहार के एक या दो स्थानों में जबकि शेष भागों में हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा सुबह के समय छाए रहने का पूर्वानुमान है. प्रदेश के उत्तर मध्य एवं उत्तर पूर्व भाग के एक या दो स्थानों में स्थित दिवस होने की संभावना है. अगले 48 घंटे के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी होने का पूर्वानुमान है, तत्पश्चात अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अपील
शीतलहर है जानलेवा, गर्म कपड़े पहन कर ही घर से बाहर निकलें।
पौष्टिक आहार एवं गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें
बीपी, शुगर, हृदय रोगी और बच्चों का रखें विशेष ध्यान
सामान्य धूप होने पर ही घर से बाहर निकलें.