बिहार में 24 घंटे में तीन से पांच डिग्री तक गिरा न्यूनतम तापमान
पटना में दिन पर आसमान में छाए रहे धुंध
नजर नहीं आया सूरज ठंड से लोगों का जन जीवन बेहाल
पटना में अब 18 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं कक्षा तक के शैक्षणिक संस्थान
पटना।। अजित । बिहार में अगले 48 घंटों में मौसम ने फिर करवट बदला है जिस वजह से एक बार फिर बिहार में ठंड और कंपकंपी बढ़ गई है. बिहार के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान में पिछले 24 घंटे में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. पारे में गिरावट और उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने बिहार में ठंड को अत्यधिक बढ़ा दिया है। बिहार में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पटना के जिला अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर ने एक बार फिर से स्कूलों को बंद रखने की टाइमिंग को बढ़ा दिया है.
जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक पटना में अब 18 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं कक्षा तक के शैक्षणिक संस्थान. इससे पहले भी डीएम ने दो-दो बार स्कूलों को ठंड के चलते बंद रखने की तारीख को बढ़ाया था. उधर राज्य के अधिकांश जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है।बुधवार को राजधानी पटना समेत बिहार के अधिकांश जिलों में कड़ाके की ठंड से लोगों का जनजीवन बेहाल रहा.दिन भर आसमान में धुंध छाए रहा जिसके चलते सूरज नजर नहीं आया और लोग ठंड से ठीठुरते रहे.
चौक चौराहा और दुकानों में लोगों ने अलाव ताप कर किसी तरह ठंड का सामना किया.बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ते जा रहा है।मौसम केंद्र से बताया गया की चक्रवाती सर्कुलेशन उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है, जिस वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.मौसम विभाग के अनुसार, 18 जनवरी से प्रदेश में ठंड और बढ़ सकती है। अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.
हालांकि, इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके चलते पूरे प्रदेश में कनकनी का प्रभाव और गहराएगा। आगामी पांच दिनों तक राज्य के 10 जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है।जमुई बिहार का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना में भी ठंड का असर महसूस किया गया। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. जहां ठंडी हवा के कारण सर्दी सितम ढा सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक और ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं बुधवार को दिनभर लोग सर्द हवाओं के थप्पड़ों से लोग सिहरते रहे वही शाम ढलने के साथ ही ठंड तेजी से बढ़ने लगा और लोग जल्दी-जल्दी बाजारों से अपने-अपने घर निकलते देखे गए.अगले 48 घंटों में 17 जिलों में तापमान में गिरावट की चेतावनी जारी की गई है। पटना सहित कई जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके अलावे नालंदा, अरवल, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, सारण, सिवान और गोपालगंज में ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है.वहीं, 11 जिलों में कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. भोजपुर, बक्सर, वैशाली, छपरा, सिवान, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में अगले कुछ घंटों में घना कोहरा छाया रह सकता है. हालांकि बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा. पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी के चलते वेस्टर्न डिस्टरबेंस बिहार में ठंड को बढ़ा सकता है.ठंड के इस प्रकोप ने लोगों को गर्म कपड़ों में लिपटने पर मजबूर कर दिया है। खासकर बुजुर्गों और बच्चों को सावधानी बरतने की जरूरत है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड से बचने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें और सुबह-शाम अनावश्यक बाहर निकलने से बचें। इसके अलावा, ठंड से राहत पाने के लिए गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें। बिहार में शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक ठंड और बढ़ सकती है। प्रशासन और आम जनता को इस मौसम में सतर्क रहने और ठंड से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह दी गई है। अगले कुछ दिनों तक मौसम की निगरानी करना और कोहरे से बचने के उपाय अपनाना अत्यंत आवश्यक है।मकर संक्रांति के बाद हल्की धूप निकली थी, लेकिन तेज ठंडी हवाओं ने दोपहर में ही तापमान को तेजी से गिरा दिया। पटना का अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस से घटकर शाम तक 17 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिससे अधिकतम और न्यूनतम के बीच महज 3.8 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा।ठंड के आगमन के साथ ही वायु प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर होती जा रही है। इसके साथ ही, कोहरे के प्रभाव से ट्रेनों और विमानों में देरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। सोमवार को बिहार के नौ शहरों की वायु गुणवत्ता खराब रही। पटना और बक्सर की हवा अत्यंत खराब श्रेणी में पहुंच गई है, जहां इन दोनों शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार चला गया है। हवा में धूलकणों की अधिकता के कारण प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। पटना में सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र समनपुरा रहा.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र (डॉपलर मौसम रेडार ) के मुताबिक 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा और मध्यम स्तर का कुहासा उत्तर बिहार के कुछ स्थानों में छाया रहा. सर्वाधिक अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस से शेखपुरा में एवं सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.02 डिग्री सेल्सियस डेहरी में रहा. बिहार का औसत अधिकतम तापमान 20.00 डिग्री सेल्सियस एवं औसत न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश की अधिकांश भागों के अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी देखी गई.आज के मौसम विश्लेषण के अनुसार पश्चिमी विक्षोंभ एक चक्रवर्ती परिसंचरण के रूप में विश्लेषण के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक परिसंचरण के रूप में उत्तर पाकिस्तान एवं आसपास के क्षेत्र में स्थित है, इससे प्रेरित एक अन्य चक्रवर्ती परिसंचरण पंजाब एवं आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से औसत 1.5 किलोमीटर ऊपर मौजूद है.अगले 48 घंटे के दौरान मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने का पूर्वानुमान है..हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा प्रदेश के अधिकांश भागों में छाया रहेगा एवं आकाश आंशिक रूप से बादलों से गिरा रहेगा. प्रदेश के अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है.