5 दिन से सूरज का दर्शन नहीं
पटना समेत 38 जिलों में तापमान सामान्य से 8 डिग्री नीचे
पांच से छह किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है पछुआ हवा
38 जिले में दिन का पारा सामान्य से 3 से 8 डिग्री नीचे
बिहार में ठंड ने 10 साल का रिकॉर्ड लगातार तोड़ रही है। 5 दिनों से बिहार के लोगों को भगवन सूरज के दर्शन भी नहीं हुए हैं. इसके चलते हाड़ कंपा देने वाली ठंड का एहसास हो रहा है. ठंडी हवा और आसमान पर कोहरा होने से शरीर को जमा देने वाली ठंड का एहसास हो रहा है. 17 जिलों में कोल्ड डे के हालात हैं। मौसम विभाग के मुताबिक ये स्थिति 10 जनवरी तक रहने की संभावना है.रात के तापमान में भी पांच से छह डिग्री की गिरावट होगी. इस कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. ठंड हवाओं के रफ्तार पांच से सात किलोमीटर वृद्धि होने की वजह से दिन में कनकनी का एहसास होगा. इस दौरान पूरे दिन आसमान पर कोहरे का प्रभाव रहेगा. इससे शीतलहर की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में उच्च हवा का दबाव है.
पछुआ हवा सतह से डेढ़ किलोमीटर ऊपर तक पांच से छह किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है. इसके साथ ही आर्द्रता 90 प्रतिशत है. इसके प्रभाव से बिहार के सभी हिस्से में घने कोहरे का असर दिखाई देगा.सुबह दृश्यता 40 से 120 मीटर तक रहेगी। दिन होने के साथ ही आसमान धीरे-धीरे साफ होगा.लेकिन, पूरे दिन धुंध का प्रभाव रहेगा.मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों में दिन के साथ ही रात के तापमान में भी पांच से छह डिग्री की गिरावट होगी.इससे दिन का पारा 11 से 15 डिग्री और रात का तापमान 5 से 8 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
ठंडी हवाओं की वजह से दिन के तापमान में गिरावट हो रही है.पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित 38 जिलों में दिन का तापमान सामान्य से आठ डिग्री नीचे दर्ज किया गया.जबकि, रात का तापमान 11 डिग्री के आसपास रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक जनवरी में बिहार में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होता है. इससे बारिश होने की वजह से कोहरे के प्रभाव में कमी आती है। लेकिन, बारिश की कमी और टर्फ रेखा सक्रिय होने से पश्चिम विक्षोभ निष्क्रिय है. इससे ठंड लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
PNCDESK