बिहार से छात्रों का पलायन रोकने वाला कोचिंग क्लास

कक्षा XI (JEE/NEET) के लिए 10 मई से शुरू होगा दूसरा बैच

आरा, 28 अप्रैल. मेडिकल, इंजीनियरिंग और कई तकनीकि कोर्सों के लिए बिहार के छात्र सबसे ज्यादा कोटा पलायन करते हैं. यह पलायन कोटा में अध्ययन कस बेहतरीन सुविधा और शिक्षा में गुणवत्ता के कारण है. जानकर हैरानी होगी कि कोटा के बेहतरीन कोचिंग और शिक्षण संस्थानों में बिहार के ही शिक्षक शिक्षण का कार्य करते हैं. बिहार में एक निजी कोचिंग संस्थान ने इसी उद्देश्य से बिहार में कोचिंग क्लासेज की शुरुआत की जिसके बाद कोटा पलायन में छात्रों की संख्या कम हुई. अब इसी उद्देश्य से पुनः एक कोचिंग क्लासेज ने बिहार में अपनी शुरुआत की है जिसके आरा शाखा में 250 बच्चें हैं. पिछले साल अक्टूबर महीने में खुले इस कॉरपोरेट सेंटर में शिक्षण की गुणवत्ता छात्रों की संख्या बयां कर रही है. शिक्षण संस्थान का नाम है आचार्य क्लासेस,जो IIT, JEE मेंस, एडवांस NEET और CBSE बोर्डों की तैयारी के लिए राज्य स्तरीय संस्थान है.




आचार्य क्लासेज के डायरेक्टर कुमार सौरभ ने बताया कि संस्थान के पास अपना एक NEEV प्रोग्राम है जो कक्षा VIII-X से सम्बंधित फाउंडेशन प्रोग्राम है. संस्थान का छपरा, बेगूसराय, आरा, आदि में स्टडी सेंटर्स चल रहे हैं. बिहार के विभिन्न शहरों में हमारे वर्चुअल सेंटर भी हैं. आचार्य क्लासेज का लक्ष्य बिहार के प्रत्येक टू टियर और थ्री टियर शहरों में पहुंचना है ताकि पटना, वाराणसी, कोटा आदि में छात्रों की भारी भीड़ को जाने से रोकना है.

संस्थान का उद्देश्य बिहार के हर शहर में सस्ती कीमत पर क्वालिटी बेस्ड शिक्षा, सर्वोत्तम सुविधाएं और सर्वोत्तम वातावरण प्रदान करना है.

संस्थान ने 150 से अधिक छात्रों के साथ 10 अप्रैल ​​को इस साल नया बैच (कक्षा VIII-X) प्रारंभ किया.

संस्थान ने 11 अप्रैल को ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के पहले बैच का शुभारंभ किया. अब कक्षा XI (JEE/NEET) के लिए दूसरा बैच 10 मई को शुरू होगा. संस्थान ने
स्कॉलरशिप की व्यवस्था रखी है. पटना नाउ ने जब अगले बैच में छात्रों की संख्या की बात पूछा तो पता चला कि 10 मई वाले बैच के लिए मात्र 30 सीटें ही अब उपलब्ध हैं. पटना नाउ से बात चीत के दौरान आचार्य क्लासेज के दिगंता कोटोकी, विकास कुमार, सुरेन्द्र यादव और निक्की झा मौजूद थे.

Related Post