घूस लेते कैमरे पर पकड़ी गई सीओ, विभाग ने हेडक्वार्टर बुलाया

सीओ का घूस लेते वीडियो वायरल

विभाग का एक्शन, पटना हेडक्वार्टर बुलाया गया




पटना।। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने कुछ दिन पहले ही इस बात की चेतावनी दी थी कि उनके विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायतें खूब आ रही हैं. वह इस पर सख्ती से कदम उठाएंगे. एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सारण के तरैया प्रखंड की सीओ श्रेया मिश्रा किसी से पैसे ले रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो कब का और कहां का है इसकी पुष्टि पटना नाउ नहीं करता है.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सारण के तरैया प्रखंड की अंचलाधिकारी श्रेया मिश्रा रिश्वत में 500 रुपये के नोट का बंडल ले रही हैं. किसी काम को लेकर पैसों के लेनदेन से संबंधित बातें हो रही हैं. 500 रुपये का बंडल लेते हुए सीओ पूछती हैं कि कितना है. तो देने वाले ने बताया 21 है. इस बीच सीईओ ने सफाई दी है कि यह पुराना वीडियो है जिसे जानबूझकर वायरल किया गया है. सरकार ने एक्शन लेते हुए CO श्रेया मिश्रा को पटना हेडक्वार्टर ट्रांसफर कर दिया है.

pncb

By dnv md

Related Post