मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे विकास यात्रा
CM नीतीश जल्द ही एक और यात्रा पर निकलने वाले हैं. हर साल के आखिर में सीएम नीतीश पूरे सूबे की यात्रा करते हैं और लोगों से मिलकर उनसे सरकार के कामकाज की फीडबैक लेते हैं. इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात दिसंबर से विकास यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसकी शुरूआत वे पूर्वी चंपारण जिले से करेंगे. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में मुख्यमंत्री की इस यात्रा का मकसद जिलो में विकास योजनाओं की समीक्षा करने के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर जागरुकता लाना है. मुख्यमंत्री सात दिसंबर से अठारह जनवरी 2018 के बीच सात चरणों में 37 जिलों की यात्रा करेंगे.
इस बार हर जिले में खासकर शराबबंदी और नशा मुक्ति अभियान पर CM लोगों से बात करेंगे. जानकाकरकी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों से इक्कीस जनवरी को बाल विवाह और दहेज़ प्रथा विरोधी अभियान में शामिल होने को कहेंगे. बता दें कि इस बार 21 जनवरी को बिहार सरकार फिर से मानव श्रृंखला बनाने वाली है जिसमें बाल विवाह और दहेज के विरोध में लोग खड़े होंगे.
विकास यात्रा का शेड्यूल-
7-8 दिसंबर: पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण
13-16 दिसंबर: सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर और वैशाली
20-22 दिसंबर: बांका, भागलपुर, पुर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार
27-29 दिसंबर: जमुई, शेखपुरा, मुंगेर, लखीसराय और नवादा
4-6 जनवरी: मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, खगड़िया और बेगूसराय
10-13 जनवरी: गोपालगंज, सीवान, छपरा, आरा, बक्सर, कैमूर रोहतास
16-18 जनवरी: नवादा, गया, औरंगाबाद, अरवल और जहानाबाद