बिहार के दो बड़े सियासी परिवारों के बीच आखिर रिश्ता जुड़ ही गया. और हजारों लोगों के साथ इसके गवाह बने बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई केन्द्रीय मंत्री और पूर्व मंत्री. शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती ऐश्वर्य की लालू के बेटे तेजप्रताप के साथ शादी के मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर-वधू को स्टेज पर जाकर गुलदस्ता दिया और बधाई दी.
हालांकि लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार था लालू और नीतीश की मुलाकात का. स्टेज पर नीतीश के पहुंचते ही लालू यादव ने उनका स्वागत किया. इसके बाद लोगों की प्रतिक्रिया देखने लायक थी. बता दें कि लालू यादव अपने बेटे तेजप्रताप की शादी के लिए पेरोल पर बाहर आए हैं.
पिछले साल जुलाई में गठबंधन टूटने के बाद ये लालू और नीतीश की पहली मुलाकात है. मुलाकात के बाद अब सियासी चर्चा भी तेज हो गई है. पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान पर हुए जयमाल में स्टेज पर सीएम नीतीश के साथ लालू, राबड़ी और विशेष रुप से तेजस्वी बैठने को बेताब दिखे.
राजेश तिवारी