सीएम नीतीश आज करेंगे पटना मेट्रो के टनल बनाने की कार्य की शुरुआत




मोइनुल हक़ स्टेडियम स्टेशन पर पहला अंदर ग्राउंड टनल में खुदाई का कार्य

टीबीएम1 मशीन से खुदाई कार्य का होगा शुभारम्भ

पटना मेट्रो का निर्माण जोरों पर है। पटना मेट्रो के लिए पहली सुरंग बनाने का काम 7 अप्रैल शुक्रवार सुबह 11 बजे मोइन उल हक स्टेडियम स्टेशन पर शुरू होगा. मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार टनलिंग मशीन टीबीएम 1 का बटन दबाकर शुरू करेंगे . इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री बिहार सरकार और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.यह खुदाई का पहला चरण शुरू हो जाने के बाद मेट्रो निर्माण की गति में तेजी आएगी.इस मौके पर डीएमआरसी के निदेशक कार्य दलजीत सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहेंगे.

.मोइनुल हक स्टेडियम से पीएमसीएच तक का खुदाई का कार्य आज से शुरू हो जाएगा.आपको बता दें कि पटना की मिटटी को ध्यान में रखते हुए टीबीएम  मशीन बनाया गया है,जो खनन के साथ साथ एक साथ कइ कार्य करता है.

PNCDESK

By pnc

Related Post