देश के प्रतिष्ठित कार्टूनिस्ट पवन के कार्टून के जरिए दी गई है आपदा से बचाव की जानकारी
कैलेंडर का प्रकाशन प्राधिकरण के जन जागरूकता अभियान का अहम हिस्सा
मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम की भी पूरी जानकारी है कैलेन्डर में
पटना, 1 जनवरी । मुख्यमंत्री, बिहार-सह अध्यक्ष, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नीतीश कुमार ने 01 जनवरी को पटना के 1, अन्ने मार्ग स्थित संवाद कक्ष में प्राधिकरण के आपदा जोखिम न्यूनीकरण कैलेंडर-2024 का विमोचन किया. इस मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. उदय कांत, सदस्य पी.एन. राय, सदस्य मनीष कुमार वर्मा, माननीय सदस्य कौशल किशोर मिश्र और सचिव मीनेंद्र कुमार (भा.प्र.से.) भी मौजूद थे.
कैलेंडर का प्रकाशन प्राधिकरण के जन जागरूकता अभियान का अहम हिस्सा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छपी सामग्रियों का गंभीरता से अवलोकन किया। उपाध्यक्ष व सदस्यों ने कैलेंडर के विषय वस्तु के बारे में माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया.
इस बार के कैलेंडर की खासियत यह है कि राज्य के जाने-माने कार्टूनिस्ट पवन कुमार के कार्टून के माध्यम से आपदाओं में सुरक्षित रहने की जानकारी देने का प्रयास किया है.,आसान और सहज भाषा में आपदाओं से बचाव के तरीके बताए गए है.इसमें मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम की भी पूरी जानकारी दी गई है.
PNCDESK