बुनियाद जब तक मजबूत नहीं होगी, शीर्ष तक नहीं पहुंचा जा सकता है- मुख्यमंत्री
बिहारियों को इस पर गर्व करना चाहिए कि चाणक्य और चंद्रगुप्त जैसे महान लोगों ने इस पाटलिपुत्र की धरती को अपना कर्मक्षेत्र बनाया. पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं विकास के प्रति अपनी कटिबद्धता और प्रतिबद्धता पर कायम हूं और हमने एक लक्ष्य रखा था कि राज्य के किसी भी सुदूर इलाके से लोग सड़क मार्ग से छह घंटे में पटना पहुंच जायें, यह लक्ष्य अब पूरा हो चुका है और अब सुदूर इलाके से पटना पहुंचने के लिये पांच घंटे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिये सड़कों के चौड़ीकरण एवं पुल-पुलिया का निर्माण चल रहा है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ-साथ मैंने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना का भी शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि स्टेट हाइवे को भी दुरूस्त कर दिया गया है और उसकी गुणवत्ता पर लगातार नजर रखी जा रही है, साथ में NH की मरम्मत पर भी राज्य सरकार ने अपना योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि बिजली की जो हालत थी उसमें व्यापक सुधार आया है. सीएम ने कहा कि 2017 के अंत तक हर बसावट में बिजली पहुंचा दी जाएगी और 2018 के अंत तक हर घर में बिजली का कनेक्शन दे दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कानून का राज स्थापित कर ही हम आगे बढ़े और बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य और शिक्षा पर बहुत काम किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बुनियाद जब तक मजबूत नहीं होगी, शीर्ष तक नहीं पहुंचा जा सकता है.