राज्यपाल और सीएम ने रेल हादसे पर जताया शोक

By Amit Verma Nov 20, 2016

कानपुर रेल हादसे पर राज्यपाल और सीएम ने जताया शोक

सीएम ने रद्द किया वार्षिक रिपोर्ट कार्ड समारोह 




pnc-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b2राज्यपाल रामनाथ कोविन्द ने उत्तर प्रदेश में पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. राज्यपाल ने रेल दुर्घटना में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने दुर्घटना में घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार इस दुर्घटना में मृत लोगों के प्रभावित परिवारों तथा घायलों को हरसंभव मदद प्रदान करेगी.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल हादसे के बाद रविवार को होने वाला वार्षिक रिपोर्ट कार्ड समारोह रद्द कर दिया है. कानपुर के निकट इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने अपना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिया. pnc-%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b6मुख्यमंत्री ने हताहत और घायल यात्रियों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से उन्हें धैर्य और संबल प्रदान करने की शक्ति की कामना की है. मुख्यमंत्री ने हादसे की जगह पर पर्याप्त राहत व्यवस्था एवं उनके देख रेख हेतु पटना से विशेष विमान से पदाधिकारियों की टीम रवाना की है जिसमें आईजी रेलवे सहित गृह एवं आपदा विभाग के वरीय पदाधिकारीगण शामिल हैं.
राजधानी पटना में भी शोकाकुल परिजनों की सहायता के लिए राज्यस्तरीय नियंत्रण कक्ष एवं हेल्पलाइन जारी किए गए हैं. नियंत्रण कक्ष का नं- 0612-2217305/2217306 है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि पीड़ित परिवारों को हर सम्भव राहत एवं सहायता राज्य सरकार द्वारा मुहैय्या कराई जाएगी.

Related Post