पटना।। मुख्यमंत्री आज अपनी प्रगति यात्रा के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे और हेलिकॉप्टर से वाल्मीकि नगर के लिए रवाना हो गए. प्रगति यात्रा की शुरूआत आज पश्चिम चंपारण से हो रही है. 24 दिसंबर को नीतीश कुमार पूर्वी चंपारण में रहेंगे. 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी. 26 दिसंबर को नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा शिवहर और सीतामढ़ी में होगी. 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में नीतीश की प्रगति यात्रा होगी. वहीं, 28 दिसंबर को वैशाली में पहले चरण की यात्रा का समापन होगा.
इस बार प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री लोगों से मिलकर उनसे फीडबैक लेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे.
सबसे पहले 12 जुलाई 2005 से नीतीश कुमार ने न्याय यात्रा की शुरुआत की थी. 9 जनवरी 2009 से विकास यात्रा की शुरुआत हुई थी. 17 जून 2009 से धन्यवाद यात्रा शुरू की गई थी. 25 दिसंबर 2009 से प्रवास यात्रा की शुरुआत हुई थी. 28 अप्रैल 2010 से नीतीश कुमार विश्वास यात्रा पर निकले थे. 9 नवंबर 2011 से नीतीश कुमार ने सेवा यात्रा की शुरुआत की थी. 19 सितंबर 2012 से अधिकार यात्रा की शुरुआत हुई थी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 मार्च 2014 से संकल्प यात्रा पर निकले थे. 13 नवंबर 2014 को संपर्क यात्रा निकाली थी. 9 नवंबर 2016 से निश्चय यात्रा का आगाज हुआ था. 12 दिसंबर 2017 से समीक्षा यात्रा की शुरुआत हुई थी. 3 दिसंबर 2019 से सीएम ने जल जीवन हरियाली यात्रा शुरू किया गया था. 22 दिसंबर 2021 को सीएम ने समाज सुधार यात्रा शुरू किया गया था. वहीं, आखिरी बार समाधान यात्रा के तहत नीतीश कुमार 5 जनवरी 2023 से बिहार भ्रमण पर निकले थे.
pncb