‘शिक्षा का नए ढंग से विकास जरूरी’

शिक्षा दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार को फिर से ज्ञान की भूमि बनाएंगे. सीएम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अभी काफी काम करना बाकी है. उन्होंने कहा कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है. लेकिन अब जरुरत है कि नए ढंग से शिक्षा का विकास हो ताकि युवाओं की प्रतिभा और निखरे.




शनिवार को देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर आयोजित शिक्षा दिवस समारोह में सीएम ने मौलाना अबुल कलाम आजाद को एक महान स्वतंत्रता सेनानी बताया. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में उनका अहम योगदान था.

Related Post