संस्कृत से आचार्य हैं.रत्नेश सदा
एक रिक्शा चालक से मंत्री तक का तय किया है सफर
बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार हुआ जिसमें जेडीयू विधायक रत्नेश सदा मंत्री पद की शपथ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर राजभवन में विधायक रत्नेश सदा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मंत्री पद की शपथ लेते ही मंच से उतरकर रत्नेश सदा ने सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। पत्रकारों से बात करते हुए कहा की हमारे कबीर है नीतीश कुमार.पहली बार मंत्री बना हूँ हमारे लिए तो वे आराध्य हैं.
महादलित समाज से आनेवाले रत्नेश सदा तीसरी बार सहरसा के सोनबरसा से जेडीयू के टिकट पर विधायक चुने गए. रत्नेश सदा के लिए बड़ा मौका था तो वे सपरिवार राजभवन पहुंचे थे. नीतीश कैबिनेट में शामिल सभी मंत्री भी मौजूद थे. रत्नेश सदा संस्कृत से आचार्य (एमए) हैं। गरीबी की कारण कुछ दिनों तक रिक्शा भी चलाए, मगर उनका मन नहीं लगा और सियासी पार्टियों के संपर्क में आ गए. जेडीयू ने टिकट दिया और अब नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट में शामिल कर लिया.