बिहार की अपनी तरह की पहली योजना का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को नवादा जिले के अकबरपुर पंचायत के नेमदारगंज गाॅव में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा निर्मित सौर ऊर्जा चालित कैटल ट्रफ यानि पशु पेयजल सुविधा केन्द्र का उद्घाटन किया. यह बिहार की अपनी तरह की पहली योजना है. इस योजनान्तर्गत एक बोरिंग, एक एचपी का सोलर पम्प, एक हाॅज तथा एक नाद का निर्माण कराया गया है. एक एचपी पम्प से प्रतिदिन 20 से 25 हजार लीटर पानी की सुविधा मिलेगी, जिससे साढ़े तीन सौ से ज्यादा पषु पानी पी सकेंगे. इस योजना की कुल लागत 2.96 लाख रूपये है.
उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा कराये जा रहे विभिन्न कार्यों से संबंधित पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन को भी देखा और अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की.
बैठक में ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, विधायक श्री अनिल सिंह, अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रधान सचिव ऊर्जा प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सहित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अभियंतागण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

By Nikhil

Related Post