Breaking

CM ने स्टीमर से किया पटना के घाटों का निरीक्षण

महापर्व छठ को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के गंगा घाटों का निरीक्षण किया. इस मौके पर पथनिर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ,पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.




बता दें कि राजधानी के सभी घाटों पर सफाई, पब्लिक फैसिलिटी, सुरक्षा और  अन्य इंतजामों को लेकर तैयारी चल रही है. छठ पर्व की शुरुआत 24 अक्टूबर को  नहाया खाय के साथ होगी . उसके बाद 25 को खरना, 26 को पहला अर्घ्य और 27 को सुबह के अर्घ्य के साथ महापर्व का समापन होगा.

 

पटना सिटी से अरुण

Related Post