सीएम कारकेड अटैक: अब तक 11 गिरफ्तार

पटना।। बिहार की राजधानी में आज एक बड़ा हादसा टल गया. मामला सीधा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा है. संयोग अच्छा था कि मुख्यमंत्री के काफिले में खुद मुख्यमंत्री मौजूद नहीं थे नहीं तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी. इस बारे में पटना जिला प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट की है.

जिला प्रशासन के मुताबिक रविवार को पटना जिले के गौरीचक थाना के सोहगी मोड़ पर शाम 5 बजे के क़रीब सड़क जाम कर रहे कुछ उपद्रवी तत्वों ने मुख्यमंत्री के ख़ाली कारकेड की चार गाड़ियों पर पथराव किया. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुँचे तथा लोगों को खदेड़ दिया गया. वीडियो एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार लोगों की पहचान कर अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष लोगों को भी पहचान करने एवं गिरफ्तार करने की कार्रवाई चल रही है.




ख़ाली कारकेड पटना से गया जा रहा था.

पटना जिला प्रशासन के मुताबिक बीते 8 अगस्त को सावन की अंतिम सोमवारी के दिन गौरीचक थाना के सोहगी गांव का लगभग 20 साल का एक लड़का सन्नी कुमार अपने परिवार के साथ रात के लगभग 2 बजे गायघाट गंगा नदी के किनारे जल लेने गया था. उसके परिवार वालों ने सूचना दी थी कि सन्नी कुमार उसी समय से गायब हो गया था. पुलिस द्वारा उसकी लगातार खोज की जा रही थी.

आज बादशाही नाला में उसकी लाश मिली जिसे पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया था. मृतक सन्नी कुमार के परिजनों एवं अन्य लोगों द्वारा रोड जाम किया गया था. इसी रोड जाम के दौरान सीएम का कारकेड गुजर रहा था जिस पर उपद्रवी तत्वों द्वारा पथराव किया गया.
ज़िलाधिकारी पटना ने मामले को अत्यंत गम्भीर मानते हुए अपर ज़िला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था और पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय की दो सदस्यीय टीम गठित किया है और 24 घंटे के अंदर जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

इधर भाजपा ने इसे अत्यंत गंभीर मामला बताया है. भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि “यह मुख्यमंत्री जी के कारकेड पर नहीं बल्कि मुख्यमंत्री पर निशाना है. यह घटना निंदनीय है. अगर बिहार के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक हो सकती है तो आम जनता की कौन पूछे! मुख्यमंत्री जी काफिले में अगर होते तो कोई बड़ी अप्रिय घटना घट सकती थी. मुख्यमंत्री जी स्वस्थ सुरक्षित रहें, हमारी कामना है लेकिन यह सिस्टम इस कदर डिटेल कैसे हो गया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा को ही दांव पर लगा दिया गया, यह हम सभी के लिए चिंता का प्रश्न है. उन्होंने कहा कि बिहार के पुलिस प्रशासन के लोगों से अपील है कि मुख्यमंत्री के साथ- साथ जनता की सुरक्षा की चिंता करें, माफिया गिरोहों की कमर तोड़े और आम जनता को भयमुक्त करें।”

pncb

By dnv md

Related Post