प्रगति यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर में बोले मुख्यमंत्री
राजद के साथ अब कभी नहीं जाएंगे – नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री ने की मुजफ्फरपुर जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणायें
पटना।। प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में मुजफ्फरपुर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक की. इस समीक्षा बैठक में मुजफ्फरपुर जिला के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मुजफ्फरपुर जिले के विकास कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं भी रखीं.
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब बिहार के लोगों ने हमलोगों को काम करने का मौका दिया, तब से बिहार की स्थिति काफी बदली है. हर क्षेत्र में निरंतर विकास के काम किए जा रहे हैं. किसी की उपेक्षा नहीं की गई है. हमलोग एकजुट रहकर बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं. श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के सरकार में हम दो बार मंत्री रहे हैं. उन्होंने ही हमें बिहार का मुख्यमंत्री बनवाया. हम दो बार गलती से उघर चले गए थे. अब ऐसा नहीं होगा. हमलोगों ने जो विकास का काम किया है उन्हें आप सभी अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को बताएं. हमलोगों को काम करने में यकीन है, जबकि कुछ लोग गड़बड़ करने में विश्वास रखते हैं. आज कल अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया, जिसके बाद अब तक 4 चुनाव सम्पन्न हो चुका है. बड़ी संख्या में महिलाएं चुनकर आई हैं. हमलोगों ने महिलाओं के उत्थान के लिए हर प्रकार से काम किया है. वर्ष 2013 में पुलिस की बहाली में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया, जिसका नतीजा है कि बिहार पुलिस बल में महिलाओं की भागीदारी काफी बढ़ी है. आज बिहार पुलिस में महिलाओं की जितनी संख्या है उतना देश के किसी राज्य के पुलिस बल में नहीं है. वर्ष 2016 से हमलोगों ने सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देना शुरू किया है. पहले बिहार में स्वयं सहायता समूहों की संख्या काफी कम थी. हमलोगों ने वर्ष 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ाने का काम शुरू किया. बिहार में अब स्वयं सहायता समूहों की संख्या 10 लाख 61 हजार हो गई है जिनसे 1 करोड़ 31 लाख जीविका दीदियां जुड़ी है. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का नाम जीविका दीदी हमलोगों ने ही दिया है, जिससे प्रेरित होकर उस समय की केंद्र सरकार ने भी इसे अपनाया और उसका नाम आजीविका दिया. बिहार के शहरी क्षेत्रों में भी स्वयं सहायता समूहों का गठन शुरू कराया गया है, जिनमें अब तक 26 हजार जीविका दीदियां जुड़ी हैं. 2005 के पहले महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती थीं. वहीं अब स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर महिलाएं काफी अच्छा काम कर रही हैं. इससे परिवार की न सिर्फ आमदनी बढ़ी है बल्कि समाज में महिलाओं की इज्जत भी काफी बढ़ी है.
मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक की समस्या होगी दूर
अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यहां जनप्रतिनिधियों ने जो भी समस्याएं रखी हैं, उनका जल्द से जल्द निराकरण करें. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले में सब तरह से विकास का काम कराया गया है लेकिन हमें जानकारी मिली है कि मुजफ्फरपुर शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। इसके निराकरण की दिशा में निर्णय लिया जा चुका है.
मुजफ्फरपुर जिले के लोगों की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणाएं-
मुजफ्फरपुर के पूर्वी भाग में रिंग रोड का निर्माण कराया जायेगा. इससे जाम की समस्या दूर होने के साथ-साथ सीतामढ़ी, दरभंगा एवं नये राष्ट्रीय उच्च पथ-527 (सी०) की ओर जाने में समय की काफी बचत होगी.
रामदयालु चौक पर ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए गोबरसही एवं रामदयालु नगर में रेलवे क्रॉसिंग पर आर०ओ०बी० का शीघ्र निर्माण कराया जायेगा. साथ ही मधौल-रामदयालु पथ का चौड़ीकरण भी किया जायेगा.
सबहा चौक से मरीचा तक पथ का निर्माण कराया जायेगा. यह पथ बहुत ही महत्वपूर्ण है.
चांदनी चौक से बखरी रोड बाइपास सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य कराया जायेगा.
चांदनी चौक से भगवानपुर चौक तक पुल सहित सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा. साथ ही मुजफ्फरपुर जिले में कई सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. चंदवारा पुल के पहुंच पथ का निर्माण कराया जायेगा.
गायघाट प्रखंड के भटगामा से मधुरपट्टी घाट पर पुल का निर्माण कराया जायेगा.
औराई प्रखंड के घनश्यामपुर पंचायत अंतर्गत तकिया टोला एवं मथुरापुर पंचायत के सुन्दरखौली में तीन पुलों का निर्माण कराया जायेगा.
बंदरा प्रखंड अंतर्गत बड़गांव से शंकरपुर तक पथ का निर्माण कराया जायेगा.
मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैण्ड का नाम अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल के नाम पर किया जायेगा.
pncb