CM नीतीश कुमार ने की चादरपोशी
विधायक श्याम रजक, नगर अध्यक्ष आफताब आलम ने भी चादरपोशी करके मांगी दुआ
इस्लाम के अंतिम पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहेब की यौमे पैदाइश के अवसर पर पटना के फुलवारी शरीफ स्थित खानकाह मुजीबिया में लगने वाले तीन दिवसीय सलाना उर्स मूए मुबारक (पवित्रबाल )की जियारात के साथ ही संपन्न हो गया. शनिवार की सुबह से ही मूए मुबारक की जियारत केलिए भीड़ उमड़ पड़ी. बीस हजार से अधिक जाइरिन ने मूऐ मुबारक की जियारत की. खानकाह मुजीबिया के जनाने खाने में हजारों हिलाओं ने मूए मुबराक की जियारत की. जोहर नमाज के बाद मर्दाें ने मूए मुबारक की जियारत की. जाइरीन जबान पर दारूद पढ़ रहे थे. सज्जादानशीं ने जियारिन की मूऐ मुबारक की जियारत कराई.
शनिवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खानकाह मुजीबिया के संस्थापक पीर मुजीबुल्लाह कादरी की मजार पर चादर पोशी की और राज्य की अमन चैन के लिए दुआ मांगी. मुख्यमंत्री के खानकाह पहुंचते ही नगर सभा पति मो आफताब आलम ने टोपी और गमछा देकर स्वागत किया और सज्जादा नशीं हजरत सैयद शाह आयातुल्लाह कादरी से भेंट करायी. मुख्यमंत्री ने हुजरे में दस मिनट कर सज्जादानशीं से भेंट की और आर्शिवाद लिया. उनके साथ विधायक श्याम रजक , नगर सभापति मो आफताब आलम समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस से पूर्व शनिवार के एक बजे दिन में विधायक श्याम रजक और नगर सभापति मो आफताब आलम ने चादर पोशी करके अमन चैन, भाईचारा, आपसी सौहार्द के लिए दुआ मांगी.
पटना से अजीत