DGP को कहा तस्करों पर रखिए पूरी नजर
कौन क्या करता है आपको रहती है पूरी जानकारी
DGP और आमिर सुबहानी को है पूरी जानकारी
कौन क्या करता है आपको है पूरी जानकारी
DGP साहब, आप इसपर नजर रखिए
गांव के चौकीदारों पर रखिए कड़ी नजर
26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस पर सीएम नीतीश जमकर बोले. सीएम ने अपनी पुलिस पर सबसे ज्यादा हमला बोला. उन्होंने साफ कहा कि पुलिस को सब पता होता है कि कौन क्या कर रहा है. कौन 2 नंबर का धंधा कर रहा है पुलिसवालों से छिपा नहीं है. इसलिए कार्रवाई आपको ही करनी है. मैं ये मानने को तैयार नहीं कि आपको इसकी जानकारी नहीं है. सीएम ने भरी सभा में कहा कि डीजीपी और आमिर सुबहानी को सबकी जानकारी है . इसलिए उन्हें शराब का कारोबार करने वालों पर बिना किसी झिझक के कार्रवाई सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
सुनिए किस तरह खुलेआम सीएम ने डीजीपी और होम सेक्रेट्री को फटकार लगाई
पटना में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने कहा कि शराबबंदी अभियान से लोगों का जीवन स्तर सुधरा है और वे इससे पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों को ताड़ी छोड़कर नीरा का सेवन करना चाहिए.