पटना सिटी । दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 351वें प्रकाश व जन्मदिन के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार,केंद्रीय मंत्री एस.एस.अहोबलिया समेत कई मंत्रियों ने सोमवार देर रात पटनासाहिब में आकर गुरु महाराज के प्रकाश पर्व को मनाया।श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व में गुरु महाराज की आरती,फूलो की वर्षा, गुरु चरणों मे अरदास,भजन-कृतन समेत कई धार्मिक अनुष्ठान किया गया।बोले सोनिहाल-सत श्री अकाल,बाये गुरु जी की खालसा,वाये गुरु की फतेह की गूंज से पूरा पटना साहिब गुरुमय हो गया,इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरु महाराज के प्रकाश पर्व पर सारे सिक्ख श्रद्धालु समेत पूरे बिहार वासियो व देश वासियों को बधाई दिया।
click to see video
(पटना नाउ के लिए रजनीश कुमार की रिपोर्ट)