बिहार के दूसरे TET के नतीजे बेहद खराब रहे हैं. गुरुवार को BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने नतीजे जारी करते हुए कहा कि परीक्षा के पहले निकाले गए विज्ञापन और शर्तों के आधार पर ही TET का रिजल्ट जारी किया गया है.
परीक्षा में शामिल हुए 2.43 लाख छात्रों में से इस बार महज 17 फीसदी परीक्षार्थी ही सफल हो पाए. क्लास 6 से 8 के लिये ली गई परीक्षा 17.84 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए जबकि 1 से 5 की परीक्षा में 49 हजार में से महज 7 हजार पास हो पाए. जबकि OMR शीट में गलती करने के कारण 11 हजार 351 अभ्यर्थियों का OMR इनवैलिड कर दिया गया.
क्या है कट ऑफ-
सामान्य- 60 फीसदी
SC-ST- 50 फीसदी
BC1 & BC2- 55 फीसदी
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि रिजल्ट में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है और गलत प्रश्नों को हटा कर ही रिजल्ट जारी किये गये हैं.
Click here for TET result