जाम नाले की सडांध को दूर करने वाला बना जनता का चहेता

जाम हुआ नाला तो पार्षद प्रतिनिधि ने कराई सफाई

आरा,7 सितंबर. हमारे आसपास ही आम जीवन मे कई रियल हीरो होते हैं. हीरो केवल पर्दे पर ही नही होते ऐसा आप भी बन सकते हैं जरुरत है समाज के बीच अपनी सकरात्मकता और त्वरित एक्शन से किसी काम को पूरा करने की. ऐसा ही काम एक मुहल्ले के पार्षद प्रतिनिधि ने अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए किया और बन गए लोगो के चहेते.




शहर में बरसात के दिनों में अक्सर नालियां जाम हो जाती है. जो प्रमाण दे जाती हैं कि निगम कितना काम कर रहा है. दावे कितने भी पुख्ते क्यों न हो लेकिन जाम नलियाँ उनके हेकड़ी को ठंडा कर ही देती हैं.

ये तो बात हुई निगम के अधिकारियों के दावे की लेकिन अगर दूसरी तरफ वार्ड पार्षद ना हो तो नाले की सफाई मुश्किल काम है. आरा शहर के एमपी बाग वार्ड नंबर 10 और वार्ड नंबर 11 में बरसात के पानी की वजह से बड़ा नाला जाम हो गया, जिसकी वजह से मुहल्ले वासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. नाला जाम होने की वजह से दुर्गंध भी बहुत तेजी से आ रही थी. इसकी खबर होते ही वार्ड नंबर 10 के प्रतिनिधि भीम लाल लगभग 12 निगम के कर्मचारी को बुलाया और बड़े नाले की सफाई कराई. यह नाला वार्ड 10 और 11 को जोड़ता है. इस सफाई के दौरान वार्ड 11 के पार्षद न तो नाले की हालत ही देखने आए और न ही अपने वार्ड के लोगों की तकलीफ ही सुनने आये.

नाले की सफाई के बाद लोगों को दुर्गंध से मिली निजात तो जनता जनार्दन ने भीम लाल को इस कार्य के लिए काफी सराहा. भीम लाल सबके चहेते बन गए हैं और धन्यवाद देने का सिलसिला जारी है.

भीम लाल ने इस सफाई का श्रेय इस सामाजिक कार्य में उनके साथ रहने वाले इकबाल,मनोज यादव,विकेश गुप्ता,प्रकाश यादव, बिशु भाई,राजेश, भोला सिंह सहित कई लोगों को दिया है.

PNCB

Related Post