दिनदहाड़े बैंक के पास से उचक्कों ने छीने 20 हजार रुपये
आरा,7 अगस्त. जिले में चोर,उच्चकों और छिनतई की हरकत रुकने का नाम नही ले रही है. बैंक और आसपास ऐसे छिनतई करने वाले शख्सों की नजर अपने शिकार को निरंतर अपने आंखों के निशाने पर रखती है. ऐसे शातिरों सबसे सॉफ्ट टारगेट होते हैं बूढ़े और अकेले बैंक जाने वाले लोग. क्योंकि इनसे पैसे छीनकर भागना आसान होता है. आज जेल रोड स्थित SBI बैंक के पास ऐसी ही घटना दोपहर लगभग 2 बजे इटौर निवासी रामेश्वर सिंह घटी.
घटना के शिकार रामेश्वर सिंह ने बताया कि SBI से वे 20,000 रुपये निकालने दोपहर में गांव से आरा आये थे. जेल रॉड स्थित बैंक की शाखा से रुपये निकलने के बाद जैसे ही ऑटो में बैठे, कि पहले से घात लगाए उचक्कों ने झपट्टा मार उनके हाथ से 20 हजार रुपये उड़ा लिए और सामने से निकल गए. उन्होंने टेंपो रोककर उसको पकड़ना भी चाहा, लेकिन बूढ़ी हड्डियों में उच्चको सा फुर्ती कहाँ. हो-हल्ला मचने के बाद भी चोर पकड़ा नही जा सका. पीड़ित को स्थानीय डॉक्टर प्रतीक के पास दाँत चेकअप कराना था, उसके लिए भी नही बचा था पैसा. खैर डॉक्टर प्रतीक ने घटना के बारे में सुनने के बाद बिना किसी फी के ही उनका इलाज किया. इस घटना की शिकायत पीड़ित ने टाउन थाना में की है. अब देखना होगा कि शहर में लगे CCTV कितना कारगर होते हैं ऐसे उच्चको को पकड़ने में.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट