आरा में चित्रांश समिति करेगी श्री चित्रगुप्त पूजा का होगा भव्य आयोजन




चित्रांश समिति करेंगी जिले के प्रमुख लोगों को सम्मानित

सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन

कमजोर महिलाओं के बीच सिलाई मशीन करने का वितरित करने का निर्णय

आरा, आनंद मोहन सिन्हा की अध्यक्षता में शीतल टोला आरा में कायस्थों के इष्टदेव भगवान चित्रगुप्त महाराज जी जो समस्त जीवों के पाप पुण्य का लेखा-जोखा रखने वाले न्याय ब्रह्मा का पूजनोत्सव दिनांक 15 नवम्बर को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. प्रत्येक वर्ष की भांति महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के बीच सिलाई मशीन करने का वितरित करने का निर्णय लिया गया.

फ़ाइल फोटो

समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भोजपुर की महिला पहलवान राधा कुमारी तथा नृत्यांगना खुशबू कुमारी समाजसेवी  , मेयर इंदु देवी , पूनम सिंह , सुनील सिंह गोपाल , रणधीर कुमार , दीपक कुमार अकेला शिक्षा के क्षेत्र में डॉ जगदीश नलिन जी ,डॉ मोहन प्रसाद, श्रेयांश जैन चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ दीपक कुमार,डॉ रवि शंकर,डॉ के के सिंह ,डॉ अखिल जैन ,न्याय के क्षेत्र में हीरा जी ,तारकेश्वर प्रसाद सिंह, पत्रकारिता के क्षेत्र में देवराज ओझा हिंदुस्तान, कंचन किशोर दैनिक जागरण, अभिनव प्रकाश और अभिनय ,पत्रकारिता और निर्देशन में रवीन्द्र भारती  को सम्मानित करने तथा सांस्कृतिक कार्य करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.

इस बैठक में चित्रांश समिति के अध्यक्ष डॉ बृजेश कुमार, सचिव सूरज कुमार इसके अलावा जी चित्रांश समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर उपस्थित दर्ज की जिसमें कुमार निर्मल उर्फ सुधीर ,सत्येंद्र स्नेही ,डॉ बालाजी ,डॉ आर आर श्रीवास्तव, डॉ रमेश कर्ण, तारकेश्वर शरण सिन्हा ,संतोष सहाय, यमुना लाल, विमलेश श्रीवास्तव ,श्रीकांत प्रसाद शंकर जी ,रिंकू सिंहाकी गरिमामय उपस्थित रही.

By pnc

Related Post