पटना नाउ की खबर का असर
बच्चों को फिल्म महोत्सव में दिखाई गई थी अश्लील फिल्म
शर्मशार हुई थी पटना की कला संस्कृति
बिहार फिल्म विकास एवम वित्त निगम की लापरवाही पर जवाब तलब
बच्चों को अश्लील फिल्म दिखाने को लेकर राज्य सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार फिल्म विकास एवम वित्त निगम की लापरवाही पर जवाब तलब किया है.मुख्य सचिव ने कला संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव से इस मामले की गंभीरता से जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश जारी किया है.उन्होंने कहा है कि जिस किसी की भी लापरवाही है उसे छोड़ा नहीं जाएगा. इस आदेश के बाद पुरे महकमे में हडकंप मच गया है.इस आदेश के बाद बिहार फिल्म विकास एवम वित्त निगम के निदेशक गंगा कुमार का जाना तय माना जा रहा है.
फिल्म देखने पहुंचे बच्चे और टीचर ने इस अश्लील फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दोषियों पर कड़ी कारवाई की मांग भी की थी .कई रंगकर्मियों ने भी की इसकी आलोचना की और मामले को आगे बढ़ाया जिसके बाद अब जांच करने का आदेश दिया गया है .रंगकर्मी मनीष महिवाल और सनत कुमार ने सरकार के इस आदेश का स्वागत किया है .
क्या था पूरा मामला यहाँ पढ़े ….