बच्चों ने बाल दिवस सप्ताह में मचाया धमाल




म्यूजिक एंड आर्ट पॉइंट ने किया बाल दिवस सप्ताह का आयोजन                       

म्यूजिक एंड आर्ट पॉइंट ( संगीत एवं कला महाविद्यालय ) में चाचा नेहरू के जन्मदिन पर बच्चों ने तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया एवं केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी. कार्यक्रम की शुरुआत मास्टर रोहित एवं आकर्ष ने सरस्वती वंदना से किया. इसके बाद तो गीत संगीत एवं नृत्य का जबरदस्त उत्साह के साथ एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां हुई जिसे देखकर श्रोताओं ने लगातार तालिया बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया. गायन में गौरव विशाल सिंह, पंकज पाठक, सुधीर कुमार, मुकेश कुमार, रोहित कुमार, अवध कुमार, रागिनी सिंह, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद ज़ाहिर, रौशन कुमार सहित दर्जनों छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, तबले पर संगत राकेश कुमार ने बखूबी किया.

वहीँ  नृत्य में अंशी सिंह, आमर्या , विराट सिंह , सम्राट सिंह, सृष्टि सिंह, अक्ष विजय सिंह, आयुष विजय सिंह, ने नृत्य में अपना प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी . इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सागर ने सभी बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया और कहा के बच्चें मन के सच्चे होते है, ये हमारा और देश का भविष्य है इनको सही मार्ग पर चलने की आदत माता पिता और गुरु का कर्तव्य बनता है. उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में डॉ. कुमार जीतेन्द्र ( निदेशक,हेल्थ हैवन हॉस्पिटल ) डॉ. आर. के. सिंह, प्रो. डॉ. रणविजय कुमार, राज किशोर पाठक सहित कई अभिभावकों की शानदार उपस्थिति रही. मंच संचालन ऋचा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सागर ने किया.

PNCDESK

By pnc

Related Post