दिखेंगे बच्चों के रंग
विश्व संवाद केन्द्र की संस्था पाटलिपुत्र सिने सोसायटी एवं चिल्ड्रेन फिल्म सोसायटी, इंडिया (सीएफएसआई) के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय बाल चलचित्र महोत्सव ’फिल्म बोनांजा’ का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले फिल्म महोत्सव का उद्घाटन 7 सितंबर को दिन में 12 बजे बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद करेंगे.उद्घाटन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चिल्ड्रेन फिल्म सोसायटी, इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ श्रवण कुमार होंगे फिल्म महोत्सव में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की 6 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. पटना के विभिन्न विद्यालयों के छात्र इस महोत्सव में शामिल होंगे. यह महोत्सव पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर के बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर में किया जाएगा.
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए विश्व संवाद केंद्र के संपादक संजीव कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन दो फिल्में दिखायी जायेंगी. 6 फिल्मों में 2 कार्टून फिल्में हैं जबकि 4 फीचर फिल्में हैं. फिल्म महोत्सव के पहले दिन प्रदर्शित की जानेवाली फिल्म ‘गोपी गवैया बाघा बजैया’ को कई पुरस्कार मिल चुके हैं. 2014 के अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में इसे सर्वश्रेष्ठ एनिमेशन फीचर फिल्म का अवार्ड भी मिला है। इसी प्रकार महोत्सव के दूसरे दिन प्रदर्शित होनेवाली फिल्म् गट्टू’ को भी कई अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं. जिसमें- न्यूयार्क में आयोजित फिल्म महोत्सव (2012) में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म तथा सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार भी मिला था। ‘कफल,‘पप्पू की पगडंडी,‘क्रिस, ट्रिस एंड बाल्टी ब्वाय’ को भी कई पुरस्कार मिल चुके हैं. प्रत्येक शो के बाद फिल्म विशेषज्ञों द्वारा परिचर्चा भी की जाएगी.
इस अवसर पर 8 सितंबर को विश्व संवाद केंद्र के सभागार में बाल फिल्मों पर एक परिचर्चा भी आयोजित की गई है जिसमें बाल चित्र महोत्सव के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.श्रवण कुमार बाल फिल्मों के बारे में चर्चा करेंगे.बाल फिल्म महोत्सव का समापन 9 सितंबर को सायं 4 बजे किया जाएगा.