कपड़े के अन्दर नशे का लिक्विड डाल कर ये बच्चे वाइटनर और आयोडेक्स का इस्तेमाल नशे के रूप में करते है . जी हाँ पटना जंक्शन के ही दृश्य हैं. कहने को न जाने कितनी संस्था बच्चों के हितों के लिए काम करती है पर नशे की लत से मुक्ति दिलाने में इनका बचपन बच्चे के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. आज भी कई बच्चे अपना बचपन खो रहे है जो बहुत दुःखद है ..क्या कर रही है सरकार और स्वयं सेवी संगठन ???? जरा आप भी इन तस्वीरों में देखिए…नशे के गिरफ्त में बचपन ..
अगर आपके पास है ऐसे बच्चों की जानकारी तो हमें भेजें …बच्चों से बात करें उनकी तस्वीर के साथ साझा करें
[email protected] www.patnanow.com