शिक्षकों की पीड़ा से जुड़िए मुख्यमंत्रीजी: गोपालजी ठाकुर




राज्य सरकार की संवेदनहीनता के खिलाफ बीजेपी ने आक्रोश मार्च

13 जुलाई को पटना गांधी मैदान से सचिवालय तक मार्च

डोमिसाइल नीति लागू करे सरकार

आंदोलनरत शिक्षकों का मामला गरमा गया है. अनुनय विनय के बाद शिक्षक अब चेतावनी के स्वर में बोलने लगे हैं. सत्ताधारी दलों को आसन्न चुनावों में खामियाजा भुगतने की बात कही जा रही है. बीजेपी के लिए बैठे बिठाए मौका मिल गया है. जाहिर है बीजेपी इस सुनहरे अवसर को लपकने को तैयार बैठी है. शिक्षक आंदोलन के समर्थन में और राज्य सरकार की संवेदनहीनता के खिलाफ बीजेपी ने आक्रोश मार्च निकालने का निर्णय लिया है.

दरभंगा के बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर ने सर्किट हाउस में प्रेस मीट कर सीएम नीतीश से आग्रह किया कि आंदोलनरत शिक्षकों की पीड़ा सुनिए. सांसद ने कहा कि पार्टी पूरी तरह शिक्षकों के साथ खड़ी है. यही कारण है कि बीजेपी 13 जुलाई को पटना के गांधी मैदान से सचिवालय तक आक्रोश मार्च निकालने जा रही है.

सांसद ने आरोप लगाया कि दरअसल नीतीश सरकार बिहार के लोगों को नौकरी देना ही नहीं चाहती है. उन्होंने कहा कि यह सरकार निकम्मी है. हम जनांदोलन करेंगे और नीतीश सरकार को उखार फेकेंगे. उन्होंने याद दिलाया कि साल 2020 में एनडीए की राज्य सरकार के दौरान शिक्षक बहाली परीक्षा नियमावली डोमिसाइल नीति के साथ लागू किया गया. इसमें स्थायी बहाली का प्रावधान किया ताकि बिहार के अभ्यर्थी परीक्षा देकर नौकरी हासिल कर सकें. अभ्यर्थियों ने आवेदन भी किया. लेकिन मौजूदा सरकार ने बीपीएससी के जरिए शिक्षकों की बहाली का निर्णय लिया. बीपीएससी के विज्ञापन में डोमिसाइल नीति को स्थगित कर दिया गया है. ये बिहार के अभ्यर्थियों के साथ धोखा है.

नीतीश कुमार के अलावा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि शपथ ग्रहण के बाद पहला निर्णय होगा 10 लाख युवा को सरकारी नौकरी देना. लेकिन अब वे भी मुकर रहे हैं. सांसद ने नीतीश की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार से मांग की है कि जो भी नियोजित शिक्षक हैं, उन्हें बिना परीक्षा लिए सरकारी कर्मी घोषित करें. टी इ टी और एस टी इ टी उत्तीर्ण अभीभर्ती वालों को तत्काल सरकारी कर्मी का दर्जा दें.

गोपालजी ठाकुर ने अफसोस जाहिर किया कि राज्य के शिक्षा मंत्री के साथ ही सरकार के अन्य लोग योग्यता के विषय को लगातार उठा रहे हैं. सरकार के शिक्षा मंत्री ऐसी बातें कह कर राज्य के निवासियों को अपमानित कर रहे. हम इसकी निंदा करते हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब नौवीं पास व्यक्ति डिप्टी सीएम बन सकते हैं तो पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता वाले लोग शिक्षक क्यों नहीं बन सकते. प्रेस मीट में प्रदेश मंत्री धर्मशिला गुप्ता, महामंत्री सुजीत मल्लिक, ज्योति कृष्ण झा ,भाजयुमो जिला अध्यक्ष बालेंदु झा, उमेश चौधरी, राहुल कर्ण , जय भारद्वाज भी उपस्थित थे.

संजय मिश्र,दरभंगा

By pnc

Related Post