एलसीटी, राजापुरपुल, पहलवानघाट, बांसघाट, कलेक्ट्रेट घाट, महेंद्रू घाट जलमग्न
पटना में छठ महापर्व की तैयारी शुरू हो गई है। छठ के लिए गंगा घाटों की शनिवार को मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. टीम में नगर निगम, जल संसाधन विभाग के अलावा अन्य पदाधिकारी शामिल थे। मुख्यमंत्री ने घाटों का दौरा कर अधिकारियों को जल्द से जल्द घाटों की साफ़ सफाई और सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए गंगा में जल स्तर बढ़े होने से इस बार छठ व्रतियों को दिक्कत न हो इसके लिए मुख्यमंत्री चिंतित दिखे. एलसीटी, राजापुरपुल, पहलवानघाट, बांसघाट, कलेक्ट्रेट घाट, महेंद्रू घाट जलमग्न हैं। रास्ते भी पानी में डूबे हुए हैं। अक्टूबर माह के अंत में छठ महापर्व होना है।
PNCDESK