सीआरपीएफ जवान विशाल के शहीद होने पर मुख्यमंत्री मर्माहत

By pnc Apr 5, 2022




शहीद जवान के आश्रित को राज्य सरकार की ओर से दिया जायेगा 11 लाख रुपये

पुलिस सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रीनगर में आतंकियों से हुए मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 132वीं बटालियन के जवान, बिहार के मुंगेर के रहने वाले विशाल कुमार की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. मुख्यमंत्री ने इस वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने कहा है कि पूरा बिहार शहीद के परिवार के साथ है.मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद जवान के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर 11 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान दिया जायेगा, साथ ही शहीद जवान विशाल कुमार का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा.

PNCDESK

By pnc

Related Post