पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस CJ एपी शाही का तबादला, उनकी जगह लेंगे संजय करोल

पटना/नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) | बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने देश के विभिन्न हाईकोर्ट्स के जजों के तबादलों की अनुशंसा की. फिलहाल स्थानांतरण संबंधी सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम द्वारा की गई अनुशंसा पर केंद्र सरकार की मुहर लगनी अभी बाकी है.
लंबे समय तक चर्चा में रहे पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एपी शाही (AP Shahi) का तबादला मद्रास हाइकोर्ट (Madras High Court) कर दिया गया है जहां वे चीफ जस्टिस होंगे. वहीं त्रिपुरा हाइकोर्ट (Tripura High Court) के चीफ जस्टिस (Sanjay Karol) का तबादला पटना हाइकोर्ट करते हुए उन्हें यहां का नया चीफ जस्टिस बनाया गया है. सेवानिवृत आइएएस केपी रमैया के मामले को लेकर विवादों में आए पटना हाई कोर्ट के जस्टिस राकेश कुमार का तबादला आंध्र प्रदेश हाइकोर्ट कर गया है.

दूसरी ओर पटना हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट गए न्यायाधीश डा. रवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने पदोन्नति देते हुए झारखण्ड हाइकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है. वे 19 दिसंबर 2022 को सेवानिवृत होंगे. विदित है, 2008 में रवि रंजन पटना हाइकोर्ट में वकील से जज बने थे और पिछले साल 23 नवंबर को उनका स्थानांतरण पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट कर दिया गया था. पटना हाइकोर्ट से स्थानांतरित होकर पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट गए न्यायाधीश डा. रवि रंजन को झारखण्ड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.




By Nikhil

Related Post