पटना समेत बिहार के अधिकांश जिलों में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. मानसून भी फिलहाल बिहार से रूठा हुआ है. ऐसे में स्कूली बच्चों को इस बात की चिंता सता रही थी कि वह स्कूल कैसे जाएंगे क्योंकि जिले में अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है.
पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बच्चों की सेहत पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए फिलहाल स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.
डीएम के आदेश के मुताबिक पटना जिला के सभी सरकारी, निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र सहित ) में 12वीं कक्षा तक सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर 24 जून तक प्रतिबंध लगाया गया है.
ये आदेश दिनांक 19.06.2023 से लागू होगा एवं दिनांक 24.06.2023 तक प्रभावी रहेगा. दरअसल पटना में ज्यादातर निजी स्कूल गर्मी की छुट्टियों के बाद 19 जून से खुलने वाले थे लेकिन अब यह 24 जून तक बंद कर दिए गए हैं. इससे बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है.
pncb