Breaking

कोचिंग के लिए निकली छात्रा लापता, सहेली पर संदेह

By Amit Verma Oct 31, 2017 #lapta #naubatpur

सहेली और उसके परिजनों पर गायब करने का आरोप

घर से कोचिंग पढ़ने गई थी लड़की




नौबतपुर थाने में मामला दर्ज

पटना के नौबतपुर में रविवार को कोचिंग पढ़ने गई एक लड़की लापता है. काफी खोजबीन के बाद मंगलवार को उसके पिता ने स्थानीय थाने में उसकी सहेली और उसकी मां को गायब करने का आरोपित करते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. दर्ज प्राथमिकी में खजूरी निवासी रामपुकार मिस्त्री ने कहा है कि उसकी बेटी नौबतपुर ब्लॉक स्थित आइडियल कोचिंग सेंटर में पढ़ती थी.  29 अक्टूबर को वह अपने घर से कोचिंग पढ़ने गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी. दर्ज प्राथमिकी में रामपुकार ने कहा कि उन्हें छानबीन में जानकारी हुई कि अमरपुरा निवासी उसकी सहेली सम्भा और सम्भा की मां ने उसे गायब किया है. थानाध्यक्ष प्रेमराज चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

 

पटना से अजीत

Related Post