छठ की तैयारियों की समीक्षा करते पटना के कमिश्नर आनंद किशोर
छठ पर्व को लेकर पटना कमिश्नर आनंद किशोर ने बुधवार को तैयारियों की समीक्षा की. इस साल गंगा के जलस्तर को देखते हुए कमिश्नर ने सभी विभागों से विशेष तैयारी के निर्देश दिए हैं. आनंद किशोर ने छठ के 3-4 दिन पहले ही तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं.
समीक्षा बैठक के मुख्य अंश-
# पटना जिला के तीन अनुमंडल- दानापुर, पटना सदर एवं पटना सिटी के अन्तर्गत पड़ने वाले कुल 88 गंगाा घाटों को 18 सेक्टर/जोन में विभाजित किया गया है. इन 88 गंगा घाटों में से 29 बड़े घाटों पर निर्माण कार्य एवं साफ-ंसफाई की जिम्मेवारी बुडको को दी गई है, जबकि 59 घाटों की जिम्मेवारी पटना नगर निगम को दी गई है.
# सभी सेक्टरों में छठ पर्व की तैयारी से संबंधित सभी एजेंसियां- जिला प्रशासन, बुडको, पटना नगर निगम, पेसू, एन.डी. आर.एफ. , एस.डी. आर.एफ. , जल संसाधन विभाग, पी.एच. ई.डी. , पुलिस विभाग के एक-ंएक नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे
# सभी 88 घाटों पर साफ-ंसफाई, पर्याप्त रोशनी, यातायात, बैरिकेटिंग, चिकित्सा-ंव्यवस्था, शांति, सुरक्षा एवं विधि-ंव्यवस्था संधारण, मुख्य सड़क से घाट तक जाने हेतु अप्रोच पथ आदि का निर्माण की कार्ययोजना बना ली जाए और 15.10. 2016 तक कार्यों को पूरा कराने हेतु कार्यादेश जारी कर दिया जाए.
# जिला प्रशासन को एक समेकित Communication Plan बनाने का निर्देश दिया गया, जिसमें छठ पर्व से जुड़े सभी अधिकारी और नोडल अधिकारी, उनका पदनाम और संपर्क नंबर हो. 13 अक्टूबर तक इसे तैयार कर लिया जाए और पर्व से पहले सभी अखबारों में प्रकाशित किया जाए ताकि किसी इमरजेंसी की स्थिति में लोग संबंधित नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकें.
# पटना के SSP को घाटों पर प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों के लिए एक हजार अतिरिक्त फ्लोरोसेंट जैकेट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि रात्रि में भी लोग घाटों पर इन पुलिसकर्मियों की पहचान आसानी से कर सकें. इसके अलावा जिले में पुलिस बल की उपलब्धता का आकलन कर के प्रत्येक घाट पर महिला बटालियन, बीएमपी जवान तथा सिविल डिफेंस के लोगों
की प्रतिनियुक्ति करें. साथ ही घाटों पर छेड़खानी रोकने तथा अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की धर-ं पकड़ के लिए प्रत्येक घाट पर पर्याप्त संख्या में सादी वर्दी में महिला तथा पुलिस जवान की प्रतिनियुक्ति करें.
# 6 और 7 अक्टूबर को जिला स्तर पर एक टीम गठित कर जिसमें नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस के वरीय पदाधिकारी सम्मिलित रहें, सभी घाटों का भौतिक सत्यापन करा लिया जाय, ताकि घाटों पर कराए जाने वाले कार्यों के संबंध में वस्तुस्थिति ज्ञात हो सके.
# छठ घाटों पर छठव्रतियों के चेंजिंग रूम में सफेद कपड़े का प्रयोग न किया जाय. इसके स्थान पर मोटे कपड़े की दोहरी चारदीवारी लगायी जाय. पिछले साल चेंजिंग रूम घाट से काफी दूर बनाए गए थे, जिस कारण छठव्रतियों के लिए ये बहुत उपयोगी नहीं हो पाए. इसलिए इस बार इन चेंजिग रूमों को घाट के नजदीक बनाया जाय, ताकि छठव्रती इसका प्रयोग कर सकें.
# PHED सभी 88 घाटों के चिन्ह्ति स्थलों पर अस्थायी यूरिनल/ट्वाॅयलेट/हैण्डपम्प आदि की व्यवस्था करेगा.
इसके अलावा घाटों के पास एंबुलेंस, स्थानीय अस्पतालों में चिकित्सा पदाधिकारी/कर्मियों की उपस्थिति और छठ पर्व के दौरान प्रत्येक छठ घाट पर एक कंट्रोल रूम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, श्रद्धालुओं के लिए चेंज रूम, शौचालय, पीने का पानी, वाच टावर तथा पर्याप्त संख्या में गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
इस बैठक में आयुक्त के साथ पटना DM, SSP, SP, ट्रैफिक SP, बुडको के एमडी, भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.