खरना के साथ शुरू हुआ 36 घंटे का निर्जला व्रत

By Amit Verma Oct 25, 2017 #chhath #kharna #PATNA

महापर्व छठ के दूसरे दिन बुधवार को छठव्रतियों ने खरना किया. बता दें कि लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन खरना के रूप में पूजा जाता है. आज के दिन गंगा जल में खीर,रोटी,प्रसाद के रूप में भगवान भाष्कर को भोग लगाकर सभी लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं. आज के खरना का प्रसाद का काफी महत्व है.




देखिए कैसे पटना में व्रतियों ने किया छठ में खरना-

खरना के प्रसाद को ग्रहण करने के बाद छठव्रतियों का 36 घंटे लंबा निर्जला उपवास शुरु हो गया जो अब शुक्रवार को सुबह में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद समाप्त होगा. उससे पहले गुरुवार को छठव्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे.

 

पटना सिटी से अरुण

Related Post