गंगा घाटों के साथ तालाब और पार्कों में भी हो रही महापर्व की तैयारी

आयुक्त कुमार रवि ने छठ घाटों का किया निरीक्षण
श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों के लिए घाटों पर उपलब्ध रहेंग सभी सुविधाएं: आयुक्त
छठ पूजा के आयोजन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का भी प्रशासन द्वारा प्रबंध, तालाबों एवं पार्कों में भी छठ पूजा की व्यवस्था, श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों के लिए घरों तथा कॉलोनियों में गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा: आयुक्त

पटना।। गंगा का जलस्तर कम होने के साथ ही पटना के विभिन्न घाटों पर छठ पूजा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. पटना जिला प्रशासन इसे लेकर खास निगरानी कर रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना कुमार रवि ने छठ महापर्व, 2022 की तैयारियों एवं व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया. सुबह 06.30 बजे दानापुर एसडीओ घाट से प्रारंभ कर लगभग साढ़े तीन घंटे तक करीब 14 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए गाँधी घाट तक उन्होंने 22 घाटों का पैदल भ्रमण किया, घाटों की वर्तमान भौतिक स्थिति तथा जल-स्तर का अवलोकन किया एवं तैयारियों का जायजा लिया.

आयुक्त रवि के साथ पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय प्रक्षेत्र, पटना राकेश राठी, जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम अनिमेष कुमार पराशर, उप विकास आयुक्त, पटना तनय सुल्तानिया, प्रमंडल-स्तरीय, जिला-स्तरीय पदाधिकारीगण एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे. निरीक्षण के वक्त सभी घाटों पर प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों का दल भी मौजूद था.




आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि छठ पूजा के प्रसंग में जेपी गंगापथ एक नई संरचना है. तदनुसार सारी तैयारी की जा रही है. डीजीएम, बीएसआरडीसीएल द्वारा जेपी गंगापथ से घाटों तक आने वाले रास्तों को सुचारू एवं सुगम किया जा रहा है. डेडिकेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट एवं पार्किंग की सुविधा रहेगी.

आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि घाटों के पास एवं सम्पर्क पथ में समुचित संख्या में वाच टावर रहेगा. घाटों पर नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. ध्वनि-विस्तारक यंत्र एवं सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन रहेगा. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा घाटों के आस-पास एवं सम्पर्क पथ में अवस्थित विद्युत तारों को व्यवस्थित रखा जाएगा. सभी छठ घाटों पर विद्युत कर्मियों एवं तकनीशियनों की टीम तैनात रहेगी.

कुमार रवि ने कहा कि छठव्रतियों की सुविधा एवं सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है. लगभग 45 से ज्यादा तालाबों एवं इतनी ही संख्या में पार्क में भी छठव्रतियों के लिए प्रबंध किया गया है. बड़ी संख्या में अपार्टमेंट के छत पर भी लोगों द्वारा छठ किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा टैंकर के माध्यम से घरों एवं कॉलोनियों में श्रद्धालुओं तथा छठव्रतियों के लिए गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा.

आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि छठ महापर्व, 2022 के सफल आयोजन हेतु प्रशासन सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है.

pncb

By dnv md

Related Post