डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आज पटना के सभी छठ घाटों पर तैयारी का जायजा लिया. बता दें कि छठ महापर्व की तैयारी को लेकर पटना जिला प्रशासन ने आज तक की मियाद तय की है. शनिवार को पटना प्रमंडल के कमिश्नर आनंद किशोर ने डीएम संजय अग्रवाल और नगर आयुक्त अभिषेक सिंह के साथ गांधी घाटे से लेकर सिटी के सभी घाटों का निरीक्षण किया.
प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने नगर निगम और बुडको को आज शाम तक सभी घाटों को तैयार करने का सख्त निर्देश दिया है और तैयारी में किसी तरह की कमी रहने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
सुनिए क्या कहा पटना आयुक्त आनंद किशोर ने
निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि लगभग सभी घाटों में नदी के अंदर सुरक्षित गहराई तक बैरिकेडिंग करने का कार्य अपेक्षाकृत धीमा है. आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त, पटना नगर निगम, संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी एवं कार्यकारी एजेंसी को कठोर चेतावनी देते हुए निदेश दिया कि सभी घाटों में एक साथ बैरिकेडिंग का कार्य प्रारंभ करते हुए 22 अक्टूबर तक घाटों पर बैरिकेडिंग का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें. साथ ही पटना सिटी प्रमंडल को सचेत किया कि अगर 22 अक्टूबर तक सभी घाटों पर निर्धारित संख्या में वाच टावर, चेंज रूम एवं नियंत्रण कक्ष का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होता है तो उनके विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.