नकल से रोका तो शिक्षिका की कर दी पिटाई

आरा, 11 सितम्बर. अभी शिक्षक दिवस को बीते एक हफ्ते भी नही हुए कि शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित करने वाले छात्रों के ही शिक्षक शिकार हो गए. अब शिक्षक के सम्मान का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि परीक्षा के दौरान जब एक शिक्षिका ने नकल कर रही छात्रा को रोका तो इसीपर परीक्षा दे रही सभी छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा और मर्यादा को ताख पर रख शिक्षिका को बुरी तरह से पीट दिया. मामला भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के महाराजा कॉलेज का है.




मंगलवार को महाराजा कॉलेज में परीक्षा के समय उस समय बवाल हो गया जब कॉलेज की सहायक शिक्षिका डॉ. श्रुति स्नेहा ने मोबाईल से नकल कर रही एक छात्रा को नकल करने से रोक दिया. छात्रा ने पहले तो दूसरी लड़कियों को भी ऐसा करने का तर्क दे नकल को जारी रखा लेकिन जब शिक्षिका ने मोबाइल से नकल कर रही कुछ छात्राओं को परीक्षा में इसतरह से नकल करने को मना किया तो छात्राएं उनपर टूट पड़ी और उन्हें बुरी तरह पीटा. शिक्षिका को कई जगह चोटें आईं साथ ही आंख में भी चोट आई जो काफी लाल हो गया.

सहायक शिक्षिका डॉ. श्रुति स्नेहा का आरोप है कि छात्राओं ने उन्हें बुरी तरह से पीटा जबकि छात्राओं का कहना है कि उन्होंने शिक्षिका से मारपीट नही की बल्कि शिक्षिका खुद ही हंगामे के बीच सीढ़ियों से गिर गयी और उन्हें चोट लग गया. इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा को रद्द कर दिया और आरोपित लड़कियों को अगले तीन साल तक परीक्षा देने से वंचित कर दिया.

इसके बाद तो छात्राओं पर अत्याचार को लेकर छात्रों ने कॉलेज पर हल्ला बोल दिया. वे मेन गेट पर जुट हँगामा करने लगे. छात्रों का कहना था कि कॉलेज प्रशासन ने बगैर छात्राओं की बात सुने उनपर एक्शन ले लिया. छात्रों के अनुसार लड़कियां उक्त शिक्षिका के पास परीक्षा हॉल में मोबाइल लेकर पहुँचे छात्रों द्वारा भोजपुरी गाना बजाने की शिकायत ले कर पहुँची थी लेकिन सहायक शिक्षिका ने लड़कियों का ही मोबाइल छीन लिया और उन्हें पीटा भी.

हालांकि कॉलेज प्रशासन ने कल की इस घटना के बाद भी आज सभी छात्रों को परीक्षा में शामिल होने दिया है। हाँ यह जरूर देखा गया कि आज की परीक्षा में एक भी मोबाईल परीक्षा हॉल में किसी का नही जा सका. परीक्षार्थियों की चेकिंग में काफी सख्ती बरता गया…

Related Post