जनता के नही अधिकारियों के मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार : छात्र राजद
आरा, 14 जनवरी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भोजपुर जिला अंतर्गत दावां ग्राम में आगमन को लेकर छात्र राजद के भोजपुर जिलाध्यक्ष अनुराग पांडेय ने तंज कसते हुए कहा कि ये कैसा विकास है जहां सुशासन बाबू अपने ही विकास कार्यों की समीक्षा करने जाते हैं और वहां ऐसी सुरक्षा की जरूरत पड़ती है जिसमे परिंदा भी पर न मार सके! ये कैसा विकास जहां CM के स्वागत के लिए सड़कों पर जनता नही बल्कि सिर्फ आला अधिकारी व सुरक्षाकर्मी ही दिखे. इतिहास में यह पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जिनकी सभा मे भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी जिला के पदाधिकारियों के ऊपर होता है. वहीं दूसरी ओर यह भी देखा गया कि सभा मे जनता नदारद रही. केवल आशा, आंगनबाड़ी, जीविका दीदियों और नियोजित शिक्षक को पकड़ पकड़ कर बैठाया गया. यह इस बात को इंगित करता है कि विकास धरातल पर नही है और इसी चलते मुख्यमंत्री महोदय जनता से रूबरू होना उचित नही समझे.
आरा से सत्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट