आरा में छात्र के मौत के बाद सड़क जाम, हंगामा 

By pnc Dec 15, 2016

मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी और 5 लाख मुआवजे की भी मांग

c6ed3908-c190-48c2-bd7f-0f222f99eab1 fec7411f-d281-43a8-89bf-bac53559c55a




आरा के मौलाबाग स्थित राजकीय अंबेदकर आवासीय विद्यालय के छात्रों ने बीती रात हुए अपने एक साथी की ठंढ से मौत के बाद आज उसके शव को बीच सड़क पर रख जमकर हंगामा किया.हंगामा कर रहे छात्रों ने अपने साथी की ठंड से हुई मौत की बात कहते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी पर अपने साथी की मौत का आरोप लगाया.आक्रोशित छात्र छात्रावास में छात्रों को दिए जानेवाले गर्म कपड़े उपलब्ध ना होने के कारण अपने साथी की ठंड लगने से मौत होने की बात कह रहे थे.वही आक्रोशित छात्र मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी और 5 लाख मुआवजे की भी मांग कर रहे थे.सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहँचे सदर एसडीपीओ और डीडीसी के काफी समझाने के बावजुद छात्र सड़क जाम हटाने को तैयार नही हुए.वहीं इस मौत के बाद अबेंडकर छात्रवास की छात्राओं का गुस्सा भी चरम सीमा पार कर गया और गेट से बाहर निकलने के लिए रोड़ेबाजी शुरू कर दी. हालांकि स्थानीय प्रशासन ने हालात पर काबु पाते हुए छात्राओं को छात्रावास से बाहर निकलने से रोक दिया.

 

By pnc

Related Post