पिछले 4 दिनों से चला आ रहा लोक आस्था का महान पर्व छठ आज संपन्न हो गया है। उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा खत्म हो गई है. व्रतियों और श्रद्धालुओं ने आज सुबह भगवान भास्कर को अर्घ दिया और छठी मैया की आराधना की. छठ पूजा खत्म होने के साथ 36 घंटे से चला आ रहा व्रतियों का निर्जला व्रत भी ख़त्म हुआ.घाटों से व्रती अब घरों को लौट आये है और पारण कर रहे है. लोग एक दूसरे के घर जाकर भी प्रसाद वितरण कर रहे हैं.
लोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा बिहार के सभी जिलों में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन हर जगह अलर्ट दिखा। पटना के घाटों में 8000 से ज्यादा पुलिस बल को सुरक्षा में तैनात किया गया था। गंगा घाटों पर भी प्रशासनिक इंतजाम पहले से बेहतर नजर आया। कोरोना महामारी के बाद महापर्व में लोगों की आस्था देखते ही बन रही थी,बच्चे बुजुर्ग सभी में उत्साह दिखा. प्रकृति से जुड़ाव, सामाजिक समानता और एकजुटता का महापर्व, लोकपर्व छठ में लोगों में साम्प्रदायिक सद्भाव दिखा.