इन जिलों में खुलेंगी चश्मे और किताब की दुकानें

By dnv md May 16, 2020

सप्ताह में तीन दिन खुलेंंगी सभी तरह के किताब की दुकानों के साथ स्टेशनरी और चश्मे की दुकान

  • प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने पटना प्रमंडल के सभी जिला पदाधिकारियों को दिया निर्देश
  • नेत्र रोग अस्पताल खोलने के लिए भी दिए निर्देश
  • संबंधित चश्मे और पुस्तक के दुकानदार को सोशल डिस्टेंस के प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
  • सभी प्रकार की पुस्तकों (प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तकों सहित)

– स्टेशनरी की दुकानों को अल्टरनेट डे खोलने का दिया निर्देश

सोमवार से पटना प्रमंडल के जिलों में सभी तरह की पुस्तकों/स्टेशनरी की दुकानों के साथ चश्मे की दुकान भी खुल जाएगी. इस संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने पटना प्रमंडल के सभी जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया है.
परिवहन भवन मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह, पटना जिलाधिकारी कुमार रवि, एसएसपी उपेंद्र शर्मा आदि के साथ की तथा आवश्यक निर्देश दिए.




प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि संबंधित दुकानें सप्ताह में 3 दिन खुलेंगी. दुकान संचालन के दौरान दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल को अपनाना होगा. कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण से बचाव के लिए दुकानदारों द्वारा मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग निश्चित रूप से करेंगे.

प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि स्टेशनरी की दुकानों को खोलने का पूर्व में आदेश दिया गया था, जिसमें मूल रूप से स्कूली पाठ्यपुस्तकों की दुकानें शामिल थी. अब सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षा आदि सभी तरह की पाठ्यपुस्तकों की दुकानें भी खुल जाएंगी.

दुकानों पर अनावश्यक रूप से भीड़ नहीं लगे इसके लिए संबंधित दुकानदार विशेष ख्याल रखेंगे. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की मांग पर सभी तरह की पुस्तकों की दुकानों को खोलने का निर्णय लिया गया है. विद्यार्थियों से संबंधित दुकानें बंद रखने पर काफी समस्या आ रही थी.

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि दानापुर स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी. इसमें रेलवे के वरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इस संबंध में पूर्व मध्य रेल को पत्र भेजा जा रहा है.

प्रमंडलीय आयुक्त ने जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को दानापुर रेलवे स्टेशन पर लगातार निगरानी रखने तथा सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग सुनिश्चित त कराने का निर्देश दिया.

किताब और चश्मे की दुकानें खोलने का यह आदेश पटना भोजपुर बक्सर रोहतास कैमूर और नालंदा जिले में लागू होगा. पटना डीएम कुमार रवि ने भी इस बात की पुष्टि की है कि सोमवार बुधवार और शुक्रवार को किताब पर चश्मे की दुकानें खुलेंंगी.

राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post