जमीन के बदले रेलवे में नौकरी मामला
लालू यादव ने पटना के 12 लोगों को ग्रुप डी में नौकरी दी
पटना में 1.25 लाख स्क्वेयर फीट जमीन अधिगृहीत की
नौकरी के बदले कथित जमीन घोटाला मामले में घिरे लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दायर की है. आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने पटना के 12 लोगों को ग्रुप डी में चुपके से नौकरी दी और उनसे अपने परिवार के लोगों के नाम पटना में जमीनें लिखवा लीं. सीबीआई का दावा है कि लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव के नाम प्लॉट्स की रजिस्ट्री कराई गई और जमीन की मामूली कीमत नकद में चुकाई गई. सीबीआई के मुताबिक इस पूरे प्रकरण में लालू परिवार ने पटना में 1.25 लाख स्क्वेयर फीट जमीन अधिगृहीत की है. जमीन लेन-देन की यह प्रक्रिया सेल डीड और गिफ्ट डीड के माध्यम से की गई.
चार्जशीट में पूर्व रेल मंत्री लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती और अन्य सहित कुल 16 आरोपियों के नाम शामिल हैं. चार्जशीट में कहा गया है कि रेलवे अधिकारियों द्वारा जमीन के बदले में उम्मीदवारों को अनुचित तरीके से जल्दबाजी में नौकरी दी गई. जिसके बदले इन लोगों ने राबड़ी देवी, मीसा भारती और अन्य के नाम पर जमीन लिखी थी. अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज गीतांजलि गोयल के समक्ष राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई. हालांकि जज के छुट्टी पर होने के कारण चार्जशीट पर संज्ञान नहीं लिया जा सका.
PNCDESK