बाप-बेटा गिरफ्तार; केस उठाने के लिए धमकी दे रहे थे

By Nikhil Dec 18, 2017 #Jamui Loot

फुलवारीशरीफ । बाइपास के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे वृद्व रिटायर हेड मास्टर दंपत्ति को केस उठाने की धमकी देने पहुंचे बाप-बेटे को रामकृष्णा नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
ज्ञातव्य है जमुई जिला के चंद्रदीप थाना के धनावा गांव निवासी रिटायर हेडमास्टर लक्ष्मण प्रसाद सिंहा के घर 11 दिसम्बर की रात लूटपाट हुयी थी। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने लक्ष्मण प्रसाद सिन्हा के सर में दो गोली मार दी तथा उनकी पत्नी आशा सिंहा के हाथ हथियार से काट दिए थे। 12 दिसंबर को दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना के बाइपास स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां हेड मास्टर की हालत नाजुक बनी है और लगातार आइसीयू में भर्ती है। लक्ष्मण के पुत्र पवन कुमार ने यह बताया कि इस मामले में चंद्रदीप थाने की पुलिस ने नामजद अभियुक्त रीशु कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है। रविवार 17 दिसम्बर को सुबह लगभग आठ बजे रीशु कुमार के पिता अशोक पांडये और उसका एक और बेटा अंशू हॉस्पिटल आ कर उन पर केस उठाने के लिए कहा। केस नहीं उठाने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी भी दी। इस की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसपर पुलिस आकर बाप-बेटे दोनों को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी थानेदार रतन कुमार ने बताया कि पुलिस दोनों से पूछ ताछ कर रही है। थानेदार ने बताया कि वरीय अधिकारी के आदेश पर आगे की कार्यवाई की जायेगी।

(फुलवारीशरीफ से अजित की रिपोर्ट)




By Nikhil

Related Post