तीन राज्यों में भाजपा को बहुमत खिला कमल

देश में एक ही गारंटी नरेंद्र मोदी की गारंटी




महिला जाति ने पीएम मोदी को नहीं किया निराश

पार्टी कार्यालयों में जश्न शुरू

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आज मतगणना हो रही है. रुझानों में मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार की वापसी होती दिख रही है. राजस्थान में भी बीजेपी आगे चल रही है. जबकि छत्तीसगढ़ में  भी भाजपा को बढ़त मिल रही है इसके अलावा तेलंगाना में भी कांग्रेस को बढ़त मिल रही है.वोटों की काउंटिंग से पहले एग्जिट पोल के नतीजे आए थे. राजस्थान और एमपी में सभी एग्जिट पोल बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर बता रहे हैं. कुछ एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार या बढ़त दिख रही है, तो कुछ में कांग्रेस आगे दिख रही है.

अगर बात छत्तीसगढ़ की करें तो ज्यादातर एग्जिट पोल कांग्रेस की सरकार के पक्ष में हैं. लेकिन इन आंकड़ों में बीजेपी भी ज्यादा पीछे नहीं दिख रही है. ऐसे में बीजेपी की उम्मीद अभी खत्म नहीं हुई है, यही वजह है कि पूर्व सीएम रमन सिंह छत्तीसगढ़ में जीत का दावा कर रहे हैं. उधर, इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक तेलंगाना में केसीआर के लिए सत्ता की राह आसान नजर नहीं आ रही. सर्वे के मुताबिक बीआरएस के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है. नतीजों वाले दिन केसीआर को इनका सामना करना पड़ सकता है. सर्वे इशारा कर रहा है कि सीएम के. चंद्रशेखर राव न तो जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे और न ही अपनी सत्ता बचा पाएंगे. तेलंगाना में केसीआर की लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी से है. रुझानों में भारतीय जनता पार्टी अब छत्तीसगढ़ में भी बहुमत के पार पहुंच गई है. एमपी -राजस्थान में कांग्रेस की सीट तेजी से घट रही हैं.

 वहीं पार्टी की सफलता पर दिल्ली में स्थित बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में जश्न की तैयारी शुरू हो गई है. आज शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यालय पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

रुझानों में भाजपा आगे      

      भाजपा    कांग्रेस   बीआरएस

राजस्थान- 109           71

मध्यप्रदेश – 156      69

छतीसगढ़ – 47        42

तेलंगाना – 08         68     37

PNCDESK

By pnc

Related Post